मुंबई : नालासोपारा पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 10 से 12 दिन का नवजात शिशु मिलने की घटना सामने आई है। इस संबंध में नालासोपारा पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपी के ऊपर 317 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश करने में जुट गयी है। पुलिस के मुताबिक, 29 जनवरी को दर्गा के पास,आम के पेड़ के नीचे,इंदानी तालाब,गास गांव,नालासोपारा पश्चिम में लगभग 10 से 12 दिन की उम्र का एक बच्चा गुलाबी कपड़े पहने और गुलाबी कपड़े में लिपटा हुआ पाया गया और जब उसके माता-पिता की खोज की गई तो वे नहीं मिले।कोई अज्ञात व्यक्ति शख्स ने 10 से 12 दिन के बच्चे को फेक कर चला गया। उपरोक्त नवजात शिशु को डोंबिवली के शिशु घर मे रखा गया है,जिसकी देखभाल की जा रही है।
Mumbai : लावारिस मिला नवजात
इससे जुडी खबरें