spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : हेवीवेट शेयरों में गिरावट से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी...

New Delhi : हेवीवेट शेयरों में गिरावट से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में 1 प्रतिशत तक की कमजोरी

निवेशकों ने 1 दिन में गंवाए 2 लाख करोड़ रुपये
नई दिल्ली : (New Delhi)
कमजोर वैश्विक संकेतों और हेवीवेट शेयरों में आई गिरावट के कारण आज घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) 1 प्रतिशत से अधिक टूट कर बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार में मामूली तेजी भी आई लेकिन थोड़ी ही देर बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरते चले गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.11 प्रतिशत और निफ्टी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह आईटी, फार्मास्युटिकल्स और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 375.22 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 377.20 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.98 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,907 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,961 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,853 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 93 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,144 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,035 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,109 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में और 36 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 58.63 अंक की मजबूती के साथ 72,000.20 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 200.66 अंक उछल कर 72,142.23 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता चला गया। बिकवाली के दबाव की वजह से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 865.85 अंक टूट कर 71,075.72 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 801.67 अंक की कमजोरी के साथ 71,139.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 38.15 अंक की तेजी के साथ 21,775.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 75.45 अंक की मजबूती के साथ 21,813.05 अंक तक पहुंचा। इसके बाद बाजार में बिकवाल हावी गए। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 235.80 अंक गिर कर 21,501.80 अंक तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 215.50 की कमजोरी के साथ 21,522.10 के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 2.34 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.12 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.03 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 0.97 प्रतिशत और अडाणी इंटरप्राइजेज 0.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। बजाज फाइनेंस 5.21 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 3.39 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.02 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.83 प्रतिशत और एनटीपीसी 2.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर