spot_img

Lucknow : राज्यसभा के चुनाव की घोषणा, 27 फरवरी को मतदान, उप्र में सर्वाधिक 10 सांसद बनेंगे

लखनऊ : (Lucknow) भारत निर्वाचन आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। इनमें सर्वाधिक दस सीटें उत्तर प्रदेश की हैं।चुनाव आयोग के अनुसार 15 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे से होगी। इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है।

उप्र से इन दस सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म

भाजपा के अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी तथा हरनाथ सिंह यादव और समाजवादी पार्टी से जया बच्चन के कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहे हैं।

इन 15 राज्यों में होंगे चुनाव

आंध्र प्रदेश में तीन सीटों पर, बिहार में छह, छत्तीसगढ़ में एक, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, हिमाचल प्रदेश में एक, कर्नाटक में चार, मध्य प्रदेश में पांच, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में तीन, उत्तर प्रदेश में 10, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में पांच, ओडिशा में तीन और राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव होंगे।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles