चेन्नई : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तहत कार्यरत नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज (एनबीएफजीआर) के शोधकर्ताओं ने तमिलनाडु के रामनाथपुरम और केरल के कोच्चि में मन्नार की खाड़ी के तटों से ईल की दो नई प्रजातियों की खोज की है।
नई खोजी गई ईल जीनस एरियोसोमा से संबंधित हैं और इन प्रजातियों पर प्रकाशित रिसर्च पेपर में यह बताया गया है कि मन्नार की खाड़ी से खोजी की गई इन प्रजातियों को ‘एरियोसोमा कन्नानी’ नाम दिया गया है।
अन्नामलाई विश्वविद्यालय में समुद्री जीवविज्ञान के पूर्व निदेशक और तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति स्वर्गीय प्रोफेसर एल कन्नन के सम्मान में इनका नामकरण किया गया है। यही कारण है कि नई प्रजाति की मछलियों का नाम ‘एरियोसोमा कन्नानी’ रखा गया है।
एनबीएफजीआर शोधकर्ताओं के अनुसार, इन की मछलियों के रहन-सहन और विकास की बेहतर समझ के लिए एक व्यापक अध्ययन की आवश्यकता है।