spot_img

Raipur : छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना की रफ्तार , एक्टिव केस 18

रायपुर:(Raipur ) छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में 2593 सैंपलों की गई, जिनमें 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज सैंपलों की जांच के दौरान प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.23 प्रतिशत रही।

छत्तीसढ़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार की देर रात जारी आकड़ों के मुताबिक 27 जनवरी को राज्य के 4 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जिनमें राजधानी रायपुर से 3, दुर्ग, बालोद और बस्तर से 1-1 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टी हुई है। इन जिलों के अलावा बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे 12 कोरोना संक्रमित इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं। जारी आकड़ों के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या घटकर 18 हो गई है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles