कोलकाता:(Kolkata) कोलकाता स्थित मैथिली भाषियों (Maithili speakers based in Kolkata) की सामाजिक संस्था मिथिला सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मिथिला विभूति पर्व समारोह आगामी 20 जनवरी से बागुईआटी के जर्दाबागान स्थित बंधु महल क्लब प्रांगण में शुरू होगा। दो दिनों तक चलने वाले इस समारोह का शुभारंभ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं अखंड अष्टयाम संकीर्तन के साथ होगा।
अगले दिन यानी 21 जनवरी को मैथिली के महान कवि विद्यापति की स्मृति में मिथिला विभूति पर्व समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी भोगेंद्र झा करेंगे। सांसद सौगत राय एवं विधायक अदिति मुंशी समारोह के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि होंगे जबकि वैज्ञानिक एवं साहित्यकार डॉक्टर योगेंद्र पाठक ‘वियोगी’ मुख्य वक्ता होंगे। इसके अलावा बिधाननगर नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य देवराज चक्रवर्ती, तीन नंबर बोडो चेयर पर्सन पियाली सरकार, समाजसेवी, जीवेन्द्र मिश्र, बंधु महल क्लब के अध्यक्ष कार्तिक घोष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
मिथिला सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रमाकांत झा ने बताया कि समारोह से पूर्व गरीबों में कंबल वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान व्याख्याता एवं साहित्यकार प्रीतम निषाद को बाबू साहेब चौधरी सम्मान, कवि एवं गीतकार मैथिल प्रशांत को मिथिला संकीर्तन मंडली सम्मान, तथा लेखक एवं समाजसेवी महेंद्र हजारी को जानकी संतति सम्मान से विभूषित किया जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक भंडारे का भी आयोजन होगा। समारोह के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें बीके बाबा, विक्रम बिहारी, हेमकांत झा ‘प्यासा’, रचना झा एवं ज्योति प्रिया जैसे लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध उद्घोषक रामसेवक ठाकुर सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन करेंगे।