जौनपुर : जलालपुर थाना अंतर्गत काशी डिपो वाराणसी की जनरथ रोडवेज की बस 17 सवारियो को लेकर के रविवार रात्रि जौनपुर की तरफ जा रही थी जलालपुर चौराहे से 200 मीटर पहले बस का ब्रेक पाइप फट जाने की वजह से ब्रेक फेल हो गया। बस के अचनाक से ब्रेक फेल होने पर चालक ने इस परिस्थित में सूझ-बूझ कर काम लिया व अपनी समझदारी दिखाते हुए बस को बाये साइड में हाईवे पर बने एक फीट ऊंची नाली से टकराकर 200 मी घसीटते हुए ले जाकर के बस को रोका।
बस को नाली से टक्कर हुई तो तेज से आवाज होने पर बस में बैठे सभी यात्री घबरा गए और बस में अफरा तफरी का माहौल हो गया लेकिन ड्राइवर ओमप्रकाश मिश्रा ने लोगों को ढाढस बंधाते हुए बताया कि अचानक से बस ब्रेक पाइप फट गया जिसके कारण ब्रेक फेल हो गया है, जिसकी वजह से साइड में टक्कर मार करके गाड़ी रोकनी पड़ी है। घबराने की कोई बात नहीं है। ड्राइवर और कंडक्टर ने सभी लोगों को बस से सुरक्षित बाहर निकला।
सोमवार को इस संबंध ने ड्राइवर ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया की डिपो से बस को चेक करके छोड़ा गया था अचानक कैसे पाइप फट गई नही पता लेकिन सभी यात्री सुरक्षित है। ड्राइवर ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब इसकी सूचना कार्यशाला में दी गई तो कार्यशाला इंचार्ज ने कहा की 200 दीजिए तब यहां से मिस्त्री भेजेंगे।