spot_img

Rajgarh: बंधक बनाकर महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में चार पर केस दर्ज

राजगढ़:(Rajgarh) पचोर थाना क्षेत्र के पटेली हाउस के पास रहने वाली महिला ने गांव के चार युवकों पर अपहरण कर बंधक बनाने और एक माह तक जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस (police) ने सोमवार को दो सहयोगी सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार पटेली हाउस के पास पचोर में रहने वाली महिला ने बताया कि 25 नवंबर को बोड़ा रोड़ स्थित बाड़ी के रास्ते से अपहरण किया और बंधक बनाकर एक माह तक सद्दाम पुत्र अकरम, दीपक पुत्र काशीराम मालवीय ने जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम किया। पुलिस ने मामले में सद्दाम पुत्र अकरम, दीपक पुत्र काशीराम मालवीय सहित सहयोगी इमरान पुत्र शेख अजीज और रवि पुत्र काशीराम मालवीय के खिलाफ धारा 366, 376, 376(डी), 344, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles