महिला तथा बच्चा दोनों स्वस्थ व सुरक्षित
गुरुग्राम : शनिवार को गुरुग्राम पुलिस की टीम एक गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता बनकर पहुंची। महिला को पुलिस गाडी में अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच महिला की गाड़ी में ही डिलीवरी हो गई। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित, ठीक हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 2:15 बजे पुलिस की ईमरजेेंसी रेस्क्यू व्हीकल ईआरवी-302 को सूचना मिली की गांव डूंडाहेड़ा, गुरुग्राम में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी होने वाली है। इस सूचना पाकर ईआरवी पर तैनात ईएएसआई विकास, सिपाही विक्रम व एसपीओ कमल मात्र सात मिनट में ही बताए गए स्थान पर पहुँच गए। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गर्भवती महिला को तुरंत गाड़ी में बिठाया और अस्पताल की ओर चल दिए। महिला को प्रसव पीड़ा अधिक हो रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही महिला ने पुलिस की गाड़ी में बच्चे को जन्म दे दिया। इस दौरान गाडी में तैनात महिला पुलिस स्टाफ ने मदद की। जच्चा-बच्चा को किसी तरह की दिक्कत, परेशानी ना आए, पुलिस ने उन्हें सेक्टर-31 पॉलिक्लीनिक में दाखिल करवा दिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।
महिला व उनके परिजनों सहित लोगों द्वारा गुरुग्राम पुलिस की इस कार्यप्रणाली की सराहना की गई। साथ ही टीम का धन्यवाद किया। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा का कहना है कि सभी लोगों से गुरुग्राम पुलिस अपील करती है कि किसी भी अपराध/अपराधी/घटना/दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें। गुरुग्राम पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।