New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी ने की ‘मन की बात’, नए साल की दी बधाई

0
115

नई दिल्ली: (New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 108वें एपीसोड में देशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि माला के एक सौ आठ मनकों की तरह यह एपीसोड भी उनके लिए महत्व रखता है।

उन्होंने कहा, ‘भारत आत्मविश्वास से भरपूर है। विकसित भारत की भावना से ओत-प्रोत है। आत्मनिर्भरता की भावना है। हमें 2024 में भी यही भावना और गति बरकरार रखनी है।’

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में देश को प्राप्त उपलब्धियों को लेकर उन्हें प्राप्त संदेशों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही पिछले साल देश के खिलाड़ियों और कलाकारों की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत का सामर्थ्य बहुत प्रभावी है और हमें इन लोगों से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है। भारत का ‘इनोवेशन हब’ बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं।