हर सवाल का जवाब…बाबासाहब
मुंबई: (Mumbai) 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर (Bharat Ratna Dr. Babasaheb Ambedkar) के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दोस्त कला मंच ने हर सवाल का जवाब…बाबासाहब नामक एक संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम सोमवार 4 दिसंबर को शाम 5 से 9 बजे तक दादर पश्चिम स्थित दादर माटुंगा सांस्कृतिक केंद्र (Dadar Matunga Cultural Centre) में आयोजित किया जा रहा है।
रवि भिलाने के विचारों से उपजा कार्यक्रम हर सवाल का जवाब…बाबासाहब का यह दूसरा वर्ष है। नृत्य, नाटक, कविता, शायरी, होरा, कीर्तन, पेंटिंग जैसे विभिन्न कला रूपों के माध्यम से प्रगतिशील आंदोलन के कार्यकर्ता कलाकार बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे।
ज्योति बडेकर, काशीनाथ निकालजे, संजय शिंदे, भानुदास धुरी, अशोक विठ्ठल जाधव, राजू शिरधनकर इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हैं। राजा आदाटे और वैशाली तांबे जावलेकर सूत्र संचालन करेंगे। यह कार्यक्रम निशुल्क है और सभी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हो यह आवाहन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानेश पाटिल, सुनील सालवे, लोकशाहीर संदेश गायकवाड़, बालासाहेब उमप, संजीवनी नांगरे, सुनंदा नेवसे, प्रशांत राणे, अभिनेता निवेदक संतोष लिंबोरे पाटिल आदि ने किया है।



