Ahmedabad : चीन में नई महामारी पर अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट का अहम बयान

0
304

सर्दी, बुखार और श्वास लेने में तकलीफ पर सावधानी जरूरी: हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट

अहमदाबाद : चीन में एक बार फिर आई नई महामारी के खतरे को देखते हुए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने महत्व का बयान दिया है। चीन में बालकों को निमोनिया जैसे संदिग्ध बुखार ने हाहाकार मचा दिया है। चीन के सारे हॉस्पिटल मरीजों से खचाखच भरे हैं। इस बीच अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ राकेश जोशी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल्स में बालकों और माताओं में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं।

चीन एक बार फिर महामारी के कारण सुर्खियों में है। वहां के बच्चों को संदिग्ध निमोनिया हो रहा है जिसके कारण वहां के हॉस्पिटल फुल हो चुके हैं। अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ राकेश जोशी ने कहा कि अहमदाबाद में भी माताओं और बच्चों में इस तरह के सर्दी-खांसी, बुखार और श्वास लेने में तकलीफ के मामले बढ़े हैं। सुपरिटेंडेंट ने कहा कि कोरोना भी चीन से आया था। अब यह नई बीमारी देखने को मिल रही है। ऐसे में पहले से सावधानी बरतनी जरूरी है। किसी को किसी तरह की बीमारी आए तो तत्काल इलाज कराए। डॉ जोशी ने कहा कि बालकों या वृद्ध में बुखार, कमजोरी लगे तो तत्काल दवा लेना चाहिए। बालक को किसी तरह का संक्रमण हो तो भी तत्काल दवा लेकर इलाज करना जरूरी है।

जानकारी के अनुसार चीन में संदिग्ध निमोनिया का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहां के स्कूलों में इस महामारी से हजारों बच्चे बीमार हुए हैं। इसके कारण अधिकांश स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस महामारी से पीड़ित बच्चों के फेफड़े में सूजन, बुखार और अन्य असामान्य लक्षण मिल रहे हैं।