spot_img
HomeAssamGuwahati : लचित बरफूकन दिवस पर प्रधानमंत्री ने भेजा संदेश

Guwahati : लचित बरफूकन दिवस पर प्रधानमंत्री ने भेजा संदेश

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लचित दिवस के अवसर पर असमिया भाषा में ट्वीट कर लाचित बरफूकन को याद किया। एक्स पर लिखे गए अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा है कि आज लाचित दिवस के अवसर पर हम लचित बरफूकन की वीरता को स्मरण करते हैं। शराईघाट का युद्ध उनके पराक्रम, असमान्य नेतृत्व, साहस और कर्तव्य के प्रति दायित्वबोध का परिचय देता है। उन्होंने कहा कि उनका उत्तराधिकार हमारे इतिहास को समृद्ध बनाता है और साहस एवं रणनीतिक प्रतिभा का कालजयी प्रमाण प्रस्तुत करता है। प्रधानमंत्री के इस संदेश को मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज रि-ट्वीट किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर