spot_img
HomeJammu & KashmirKupwara : भारतीय सेना ने टिथवाल की नियंत्रण रेखा के पास 104...

Kupwara : भारतीय सेना ने टिथवाल की नियंत्रण रेखा के पास 104 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज किया स्थापित

कुपवाड़ा : भारतीय सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टिथवाल इलाके में नियंत्रण रेखा के पास 104 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया।

एक अधिकारी ने कहा कि 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने टिथवाल-चिलीना क्रॉसिंग पॉइंट (टीसीसीपी) पर झंडा फहराया।

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 100 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित इस झंडे को अजमत-ए-हिंद नाम दिया गया है। ध्वजारोहण समारोह में सेना और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारी ने कहा कि ऊंचा ध्वज स्तंभ करनाह घाटी के लोगों के लचीलेपन का प्रमाण है जो दुश्मन और प्रकृति दोनों से कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद डटे हुए हैं।

ध्वजारोहण के बाद लेफ्टिनेंट जनरल घई ने शान-ए-टिथवाल क्रिकेट मैदान में तिरंगा कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण का उद्घाटन किया। यह टूर्नामेंट 21 नवंबर से टिथवाल में 23 दिनों तक खेला जा रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर