spot_img

Bhagalpur : निकाली गई 108 मीटर की चुनरी शोभायात्रा, 201 महिलाओं ने चुनरी के साथ किया नगर भ्रमण

भागलपुर : श्री जीन भवानी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री जीन भवानी जन्मोत्सव एवं चुनरी उत्सव का आयोजन मंगलवार को श्री जीन मंदिर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे शहर में 108 मीटर चुनरी 201 महिलाओं ने अपने हाथों में पड़कर नगर भ्रमण किया। इस चुनरी की खास बात यह थी कि इस चुनरी में कहीं भी जोड़ नहीं थी।

इस विशाल शोभा यात्रा में ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ लोगों ने जमकर भक्ति धुनों पर थिरके। कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के डॉक्टर आर पी रोड स्थित श्री अन्नपूर्णा मंदिर श्री मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष पवन कुमार डोकानियां, उपाध्यक्ष महेश शर्मा पाराशर, महासचिव अरुण कुमार वर्मा, सचिव अमरेंद्र वर्मा के अलावू दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यक्रम में श्री जिन महोत्सव के तहत 108 मीटर चुनरी शोभायात्रा श्री जीन भवानी माता की ज्योत एवं सामूहिक मंगल पाठ कन्या पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री आदि शक्ति जीन माता एवं हर्षनाथ जी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में भागलपुर के हेमंत शर्मा पाराशर और सहरसा के रवि शर्मा ने पाठवाचन किया। आयोजकों ने बताया कि बहुत जल्द भागलपुर शहर में श्री जीन माता का भव्य व विशाल मंदिर स्थापित होगा।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles