नई दिल्ली : (New Delhi) मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (बीएसई) का सेंसेक्स 275.62 अंक यानी 0.42 फीसदी उछलकर 65,930.77 के स्तर पर बंद हआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (एनएसई) का निफ्टी 89.40 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 19,783.40 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी और सिर्फ 12 शेयर में गिरावट देखने को मिली। फार्मा, रियल्टी और मेटल के शेयरों में एक फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। बाजार में तेजी की वजह वैश्विक कारणों को माना जा रहा है। इसके चलते लगातार खरीदारी होती रही और कारोबार के अंत में दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में शामिल जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, रिलायंस, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, एचसीएल टेक, इंफोसिस, नेस्ले और विप्रो के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, एसबीआई, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और एचयूएल के शेयरों में गिरावट रही।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 139.58 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 65,655.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 37.80 अंक यानी 0.19 फीसदी फिसलकर 19,694.00 के स्तर पर बंद हुआ था।