New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी आज पाली और बीकानेर में, भाजपा की दो जनसभाओं और एक रोड शो में लेंगे हिस्सा

0
128

नई दिल्ली:(New Delhi) राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार में सभी दलों के नेता पसीना बहा रहे हैं। राजस्थान भाजपा के सभी कद्दावर नेता अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों ने विपक्ष की नींद हराम कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (सोमवार) पाली और बीकानेर में मतदाताओं से रूबरू होंगे।

भाजपा के एक्स पर जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 12 बजे जाडन (पाली) और अपराह्न 3ः30 बजे पीलीबंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे बीकानेर में भाजपा के रोड शो में हिस्सा लेंगे। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। नड्डा दोपहर एक बजे श्रीराम वाटिका नाथद्वारा रोड कांकरोली (राजसमंद) में विजय संकल्प सभा और शाम 4ः05 बजे उदयपुर शहर में विजय संकल्प रोड शो में हिस्सा लेंगे।