spot_img
Homecrime newsGuwahati: हेरोइन की तस्करी में शामिल तीन तस्कर गिरफ्तार

Guwahati: हेरोइन की तस्करी में शामिल तीन तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी:(Guwahati) गुवाहाटी पुलिस (Guwahati Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दिगंत बोरा ने मीडिया को रविवार को दी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर पश्चिम गुवाहाटी पुलिस जिले की एसओजी टीम और गरचुक पुलिस की एक टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा, जो नई स्विफ्ट डिजायर कार में आया था। तस्कर की पहचान नाम रामदिया के रूप में की गई है। आरोपित हाजो के अब्दुल अलीम गणेश मंदिर के पास बोरागांव का निवासी बताया गया है। अब्दुल हेरोइन खरीदने के लिए आया था। होटल हाइवे पैलेस लालमाटी, थाना बसिष्ठ में उसे हेरोइन के पैकेट देने आए दो लोगों के साथ पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से हेरोइन के 20 पैकेट के अलावा 22 हजार चार सौ रुपये नकद बरामद किए गए।

एनडीपीएस अधिनियम की प्रक्रिया के अनुसार हेरोइन जब्त कर लिया गया। दोनों से पूछताछ के बाद एसीपी अज़ारा डिवीजन की उपस्थिति में होटल न्यू क्रिस्टल, टीआरपी रोड माछखोवा में तलाशी ली गई।

कमरे के अंदर से एक लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए, जिसे जब्त कर लिया गया। आगे की पूछताछ के बाद अन्य साथियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर