New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के भरतपुर और नागौर में

0
484

नई दिल्ली:(New Delhi) राजस्थान के विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटी भाजपा की आज (शनिवार) प्रदेश में बड़ी रैलियां हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Minister Narendra Modi) आज भरतपुर और नागौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की जानकारी भाजपा के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की गई है।

भाजपा के एक्स हैंडल में साझा की गई सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सबसे पहले भरतपुर पहुंच रहे हैं। वो पूर्वाह्न 11ः45 बजे यहां के एमएसके कालेज के मैदान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नागौर के खरनाल में होंगे। प्रधानमंत्री मोदी खरनाल में अपराह्न 3ः15 बजे वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा करेंगे। आखिर में प्रधानमंत्री मोदी शाम सवा चार बजे नागौर के जिला खेल मैदान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।