spot_img
HomeImphalImphal: मणिपुर में हथियार के साथ उग्रवादी गिरफ्तार

Imphal: मणिपुर में हथियार के साथ उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल:(Imphal) सुरक्षा बलों ने मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) की जांच करते हुए इम्फाल-पश्चिम जिले से एक सशस्त्र उग्रवादी सदस्य को गिरफ्तार किया।

मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के पास से 5 जिंदा राउंड से भरी एक मैगजीन के साथ एक .32 पिस्तौल, एक बीपी वेस्ट, एक मैगजीन पाउच, एक बीपी हेलमेट, 01 एक महिंद्रा थार जीप और 01 (एक) मोबाइल फोन बरामद किया।

इस सिलसिले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा अच्छा लाया जा रहा है अभियान के दौरान प्रत्येक दिन हथियारों के साथ उग्रवादी पकड़े जा रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर