spot_img
HomelatestNew Delhi : 'एक्स' पर मिली जीटीबी अस्पताल की शिकायत, मुख्यमंत्री ने...

New Delhi : ‘एक्स’ पर मिली जीटीबी अस्पताल की शिकायत, मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

नई दिल्ली : (New Delhi) सोशल मीडिया का अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो जनसमस्याएं भी हल करने में मदद मिल सकती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब व्यक्ति ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में गंदगी की शिकायत ‘एक्स’ (Delhi’s GTB Hospital on ‘X’) पर की। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण करने और समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

दरअसल, मंगलवार को एक व्यक्ति ने जीटीबी अस्पताल की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ”दिल्ली का बीमार अस्पताल, ओवरफ्लो पड़े है टॉयलेट, गंदगी की है भरमार ऐसे है दिल्ली के अस्पताल, तस्वीर है यमुनापार के सबसे बड़े जीटीबी अस्पताल की, जहां मरीज, तीमारदार,स्टाफ को मुंह पर कपड़ा बांधकर टॉयलेट के आगे से गुजरना पड़ता है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था जीरो है।” ट्वीट में उसने सीएम केजरीवाल को भी टैग किया।

इस पर बुधवार को मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मैंने स्वास्थ्य मंत्री को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज अस्पताल का दौरा करने और सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज जीटीबी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे। उनके इस कदम की लोग अब सराहना कर रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर