spot_img
HomeJammu & KashmirJammu : नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सेतु...

Jammu : नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सेतु का उद्घाटन किया

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना और सांसद (लोकसभा) जुगल किशोर शर्मा ने नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सेतु का उद्घाटन किया। उद्घाटन का स्वागत करते हुए, स्थानीय लोगों ने अत्यधिक उत्साह से पारंपरिक ढोल की थाप पर नृत्य किया और भव्य उत्सव मनाया। इस अवसर पर डीडीसी संगीता शर्मा, बीडीसी चेयरपर्सन नीना शर्मा, जिला अध्यक्ष नीना शर्मा, सुखदेव चौधरी, सरपंच एवं पंच, अनिता चौधरी, मसूद चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रविंद्र रैना ने अटल सेतु के उद्घाटन पर नौशेरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आम नागरिकों के सपनों को पूरा कर रही है। रैना ने कहा, “मोदी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों, शहरों और कस्बों के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये जारी किए हैं। अटल सेतु और जम्मू-कश्मीर में कई अन्य परियोजनाओं का पूरा होना विकास के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

रैना ने कहा कि इसका लाभ 20 पंचायतों धारट, खीरी, बब्बर, पोथा, बराड़ी, सयाल, सेरी, मंगियोट, डीइंग, कलाल, सियोट, लम्बेरी, डंडेसर, बगनोटी, राजल और नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र के साठ हजार लोगों को मिलने जा रहा है। उन्होंने साझा किया कि इस परियोजना की लागत 20 करोड़ रुपये है, जिसमें लंबेरी से सेरी लोक क्षेत्र एएलसी तक जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली पहुंच सड़कों के साथ पुल भी शामिल है। सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार में जनता की कई मांगें पूरी हुई हैं। मोदी सरकार के तहत हर ग्रामीण और शहरी कोने को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ विकसित किया गया है, जल जीवन मिशन के तहत पानी की सुविधा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार किया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर