spot_img
HomeBalliaBallia : नए प्रेमी से मिलकर प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को उतारा...

Ballia : नए प्रेमी से मिलकर प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट

बलिया : बांसडीह कोतवाली के बकवा गांव में चार दिन पहले हुई हत्या में प्रेम त्रिकोण की कहानी निकल कर सामने आ रही है। इसका दावा पुलिस ने सोमवार को किया। पुलिस ने इस मामले में मृतक इरफान की पूर्व प्रेमिका और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

बकवा निवासी इरफान अली उर्फ पप्पू की गला रेत कर हत्या करके प्लॉस्टिक की बोरी से बांध कर उसकी लाश फेंक दी गई थी। मुकदमा दर्ज कर इस संदिग्ध हत्याकांड की जांच प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह कर रहे थे। पुलिस ने जांच के दौरान संदिग्ध मोबाइल नम्बर का सीडीआर देखा तो मामला कुछ और ही निकला।

एएसपी डीपी तिवारी के अनुसार बकवा निवासी मृतक इरफान अली उर्फ पप्पू पुत्र सिराजुद्दीन का अपने ही गांव की एक महिला से अवैध संबंध था। महिला के पति कोलकाता में रहकर एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। महिला का अपने पति के पास आना जाना था। कोलकाता में रहते हुये महिला का सम्बन्ध एक दूधिये भीम यादव से भी हो गया। जो आरा भोजपुर बिहार का रहने वाला है और वह फिलहाल सिरामपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल में रहता है। महिला के पति जब ड्यूटी पर चले जाते थे तो इरफान अली उर्फ पप्पू उसे लगातार फोन करता था। यह बात भीम यादव को नागवार लगती थी। कोलकाता में ही दोनों ने इरफान को रास्ते से हटाने का प्लॉन बना लिया था। 31 अक्टूबर को भीम यादव के साथ कोलकाता से आकर महिला अपने गांव रहने लगी। पूर्व योजना के अनुसार गांव में आकर महिला इरफान से मोबाइल के जरिए बात करने लगी। नौ नवम्बर की रात्रि में इरफान जैसे ही महिला के घर आया, भीम यादव ने उसकी गला रेत कर कर उसे बोरी में भरकर पास के खेत में फेंक दिया गया।

उन्होंने बताया कि सीडीआर के जरिए मृतक इरफान व दोनों की आपस में बातचीत से महिला व भीम की संलिप्तता पायी गई। भीम यादव की गिरफ्तारी हुगली पश्चिम बंगाल से की गयी, जिसके बाद तीन दिन की ट्रांजिट रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ से आरोपित महिला की भी संलिप्ता सामने आई। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने घटना को स्वीकार किया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर