spot_img

London : ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन बर्खास्त, लंदन पुलिस को फिलिस्तीन समर्थक बताना पड़ा महंगा

लंदन : (London) ब्रिटेन पुलिस को फिलिस्तीन समर्थक बताना गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को महंगा पड़ गया। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुएला ने पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक उदार होने का आरोप लगाया था। इस संबंध में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

हालांकि ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि ब्रेवरमैन ने सोमवार को कैबिनेट फेरबदल के तहत अपना पद छोड़ दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री सुनक पर सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने का दबाव बढ़ रहा था। सुएला ब्रेवरमैन ने हमास-इजराइल युद्ध शुरू होने बाद लंदन में होने वाले प्रदर्शनों से सख्ती से नहीं निपटने का आरोप लगाते हुए मेट्रोपालिटन सिटी पुलिस पर निशाना साधा था।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सुएला ब्रेवरमैन ने एक अखबार में लिखे लेख में कहा था कि फिलिस्तीन समर्थक भीड़ कानून तोड़ती रही। लंदन का पुलिस बल इसकी अनदेखी करता रहा। उन्होंने गाजा में संघर्ष विराम का आह्वान करने वाले प्रदर्शनकारियों को नफरत फैलाने वाला भी बताया था।सुएला ब्रेवरमैन की लेख पर डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा था कि उसे ब्रेवरमैन पर पूरा भरोसा है लेकिन इस बात की जांच की जा रही है कि लेख में उनकी टिप्पणियां बिना प्रधानमंत्री सुनक की सहमति के कैसे प्रकाशित की गईं। सुएला की लेख में की गई टिप्पणियां प्रधानमंत्री के विचारों से मेल नहीं खाती हैं।

Raipur : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में आज छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री साय सहित 17 सदस्य लेंगे हिस्सा

रायपुर : (Raipur) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन आज साेमवार को दोपहर 2 बजे...

Explore our articles