spot_img

Entertainment: दिवाली के अवसर पर रिलीज हुआ नया गाना ‘दिवाली आयो रे’

इस दिवाली देसी ध्वनि रिकॉर्ड ने ‘दिवाली आयो रे’ गाना रिलीज़ किया, जिसमें दर्शाया गया है कि प्रभु श्रीराम जब अयोध्या से वापस आये और वहा कि प्रजा ने उनके स्वागत पर पहली दिवाली मनाई थी। इस गाने को इंडियन आइडल 2023 के विजेता अयोध्या के ऋषि सिंह ने स्वरबद्ध किया है और इस गाने का म्युजिक जितुल बोरा ने किया है। जगदीशचंद्र पाटिल द्वारा निर्मित इस गाने का निर्देशन विजय बूटे ने किया है।

गाने के म्युजिक वीडियो में रवि भाटिया, अनुजा शिंदे और हर्ष नायर नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सभी मीडिया प्लेटफार्म और रील्स पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है।

देसी ध्वनि रिकॉर्ड एक पारिवारिक और धार्मिक गीत लेकर आए हैं जो लोगों के समक्ष सनातन धर्म का ज्ञान इस गाने के माध्यम से प्रसारित कर रहे हैं। यह गाना देसी ध्वनि रिकॉर्ड के यूट्यूब चैनल पर अब उपलब्ध है।

Diu : केआईबीजी ने पेंचक सिलाट का स्वर्ण जीतकर चमके मणिपुर के सुधीर मीतेई

दीव : (Diu) मणिपुर के वाहेंगबाम सुधीर मीतेई (Wahengbam Sudhir Meitei of Manipur) के लिए पेंचक सिलाट का सफर कभी आसान नहीं रहा। आर्थिक...

Explore our articles