spot_img

Varanasi: दीपावली पर घर की गंदगी गंगा में न बहाएं, बटुकों ने की अपील

वाराणसी: (Varanasi) नमामि गंगे और महर्षि वेद विद्यालय सिद्धेश्वरी के वेदपाठी बटुकों ने दीपावली के पूर्व गुरुवार को सिंधिया एवं संकठा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में श्रमदान के बाद नमामि गंगे के राजेश शुक्ला ने पूजा के बाद घर में बची हुई धार्मिक सामग्रियों को गंगा में विसर्जित न करने की लोगों से अपील की। गंगा तट पर इधर-उधर बिखरी पड़ी पूजन सामग्रियों को बटोर कर नगर निगम के कर्मचारियों को निस्तारण के लिए सुपुर्द किया। गंगा घाट पर नागरिकों, पुरोहितों, पूजन सामग्री विक्रेताओं व उपस्थित नाविक समाज को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।

राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारी आस्था, आजीविका और सांस्कृतिक धरोहर हैं। गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता का दायित्व हमें मिलकर उठाना होगा। एकजुटता के साथ जन भागीदारी सुनिश्चित कर नदियों के प्रदूषण को दूर कर सकते हैं।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles