spot_img

Araria: मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के 35वें स्थापना दिवस पर मैराथन दौड़, अमर और रेणु रही प्रथम स्थान पर

अररिया : (Araria) अररिया में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार काम कर रही मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के 35वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ों की संख्या में धावकों के साथ समाज के गणमान्य लोग और खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मैराथन दौड़ बॉयज और गर्ल्स ग्रुप में किया गया।दौड़ के आयोजन का शुभारंभ चांदनी चौक से किया गया।जिसे जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम और राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष आरसी परवीन उर्फ लवली नवाब ने झंडा दिखाकर शुरुआत की। मैराथन दौड़ चांदनी चौक से बस स्टैंड,महादेव चौक, गोढ़ी चौक, खरैया बस्ती से होते हुए काली मंदिर चौक से पुनः चांदनी चौक से नेताजी सुभाष स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई।जहां आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में एक से तीन स्थान लाए सफल प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया गया।इसके अलावे चौथे स्थान से पंद्रह स्थान पर आए प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

बॉयज ग्रुप में अमर कुमार प्रथम, बिक्कू कुमार द्वितीय और सुनील यादव तीसरे स्थान पर रहे।वहीं गर्ल्स ग्रुप में रेणु कुमारी प्रथम,इंद्राणी कुमारी द्वितीय और प्रियंका कुमारी तीसरा स्थान लाई।सभी को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू पप्पु,राजद महिला जिलाध्यक्ष आरसी परवीन उर्फ लवली नवाब,भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, सामाजिक कार्यकर्ता सादिक हाशमी उर्फ चिंपु सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles