spot_img
HomeBadaunBadaun : संदिग्ध हालात में मां-बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Badaun : संदिग्ध हालात में मां-बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बदायूं : सोमवार शाम को बिल्सी थाना क्षेत्र के बैरमई बुजुर्ग गांव में मां बेटी के शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस जांच में मां बेटी द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। बता दें कि उनके परिवार का एक युवक पड़ोस की एक लड़की को भगाकर ले गया था। जिस वक्त मां बेटी के शव घर में मिले उसे समय घर पर कोई नहीं था।

मामले में पुलिस ने बताया कि बैरमई बुजुर्ग गांव के रहने वाले नेकसू का बेटा विशाल पड़ोस की एक लड़की को भगा कर ले गया था। इस मामले में पड़ोसी ने नेकसू के दोनों बेटों पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद नेकसू को हिरासत में लेकर लड़की की बरामदगी की बात की थी। लेकिन लड़की बरामद न होने पर पुलिस ने नेकसू को रविवार शाम थाने से छोड़ दिया। थाने से छोड़े जाने के बाद भी नेकसू सोमवार शाम तक अपने घर नहीं पहुंचा। इसी दौरान घर के कमरे के अंदर नेकसू की पत्नी कुसमा और 17 साल की बेटी मोनी की फांसी लगाने से संदिग्ध मौत हो गई।

गांव वालों ने बताया कि गांव की एक महिला जब नेकसू के घर गई तो उनके घर में सुनसान था। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो घर के कमरे में कुसमा और उनकी बेटी मोनी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव फांसी के फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

मामले में बिल्सी के चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि मां बेटी के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। दोनों की मौत के पीछे की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। उनके परिवार का एक युवक पड़ोस की एक लड़की को भगाकर ले गया था। इस मामले में उनके दोनों बेटों पर मुकदमे दर्ज हैं। जिस वक्त घर में दोनों मां बेटी के शव मिले उस समय नेकसू भी घर पर नहीं था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर