spot_img
HomeINTERNATIONALTel Aviv: इजरायल की अभिनेत्री रोना-ली शिमोन का बंधकों के लिए छलका...

Tel Aviv: इजरायल की अभिनेत्री रोना-ली शिमोन का बंधकों के लिए छलका दर्द

तेल अवीव:(Tel Aviv) इजरायल की अभिनेत्री रोना-ली शिमोन ने कहा है कि हमास ने जो कुछ किया, वह बहुत भयावह है। इजरायल का बच्चा-बच्चा बंधकों को वापस लाने के लिए सुरक्षा बलों की हर तरह की कार्रवाई का समर्थन कर रहा है। सात तारीख को जो हुआ वह उनकी जिंदगी का सबसे भयानक पल है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

उल्लेखनीय है कि रोना-ली शिमोन टेलीविजन धारावाहिक फौडा में नूरित के रूप में अपनी प्रमुख भूमिका के लिए जानी जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायल के रामत गण में नौ जनवरी, 1983 को यहूदी परिवार में जन्मी अभिनेत्री शिमोन ने कहा कि अभी हमारे लिए सबसे जरूरी चिंता सभी बंधकों को सुरक्षित वापस लाना है। इसके लिए पूरा देश अपनी सेना का खुलकर समर्थन कर रहा है। हम सब एक हिंसक युद्ध के बीच में फंसे हुए हैं। यह हालात आने वाले समय में जिंदगी के लिए और भी घातक हो सकते हैं। मगर अब हम हर हालात का सामना करने के लिए तैयार हैं।

रोना-ली शिमोन के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमास के आतंकियों ने सिर्फ इजरायलियों और यहूदियों को ही बंधक नहीं बनाया। इन आतंकियों ने दुनिया के 36 देशों के नागरिकों को अगवा कर बंधक बनाया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर