नई दिल्ली : नारायणा थाना क्षेत्र में एक कामगार की लिफ्ट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के समय कामगार लिफ्ट साफ्ट में काम कर रहे थे। वे नीचे में काम कर रहे थे, तभी किसी ने लिफ्ट के बटन को आन कर दिया। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नारायणा थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की माने तो घटना के दौरान चार लोग मौजूद थे। पुलिस ने सिर्फ एक शव बरामद किया है।
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उनका नाम संजय है। संजय परिवार के साथ राजीव कैंप में रहते थे। पेशे से वे प्लंबर का काम करते थे। सोमवार को नारायणा विहार स्थित एक तीन मंजिला इमारत में पानी का रिसाव हो रहा था। इमारत में रहने वाले लोगों ने पानी के रिसाव को सही करने के लिए प्लंबर संजय को बुलाया था। दिन में करीब साढ़े बारह बजे संजय पाइपलाइन की जांच करते हुए शाफ्ट वाले हिस्से में जा पहुंचे।
संजय रिसाव की जांच करने के बाद शाफ्ट के फर्श की ओर देख रहे थे। इसी दौरान इमारत में रहने वाले किसी ने लिफ्ट उपयोग करने के लिए उसका बटन दबा दिया। जिसके चलते लिफ्ट नीचे आने लगी और संजय लिफ्ट में फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने संजय को निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान चार लोग वहां और मौजूद थे।