Bhopal : यूपी से आई आयकर टीम ने इंदौर और देवास में जीडी फूड्स पर मारा छापा

0
439

भोपाल : आयकर विभाग की उत्तर प्रदेश की एक टीम ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के दो शहरों इंदौर और देवास में जीडी फूड्स के मालिक जीडी बाहेती के घर और उनकी फैक्ट्री पर छापा मारा। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई चल रही थी। आयकर अधिकारी दस्तावेजों की सर्चिंग में जुटे हुए हैं।

कानपुर से आई आयकर विभाग की दो अलग-अलग टीमें गुरुवार को इंदौर के न्यू पलासिया प्रिंस स्क्वायर में बाहेती के घर पर छानबीन करने पहुंची हैं। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। देवास में मक्सी रोड पर जीडी फूड्स की कृष्णा प्राइवेट कंपनी लिमिटेड नामक यूनिट है। यहां पारले बिस्किट बनाए जाते हैं। आयकर विभाग के अधिकारी कंपनी में दस्तावेज खंगाल रहे हैं। टीम के सदस्यों ने वहां मौजदू अधिकारी-कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। इसके साथ ही लैपटॉप, कंप्यूटर, पर डाटा खंगालने का काम शुरू किया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में कृष्णा फूड्स के ठिकानों पर भी आईटी विभाग ने रेड की है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आईटी की टीम यहां दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। वहीं आयकर विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।