Mumbai : पुणे में ड्रग आरोपित फरार मामले में 10 पुलिसकर्मी निलंबित

0
492

मुंबई : पुणे में कुख्यात ड्रग आरोपित को फरार करने के मामले में पुलिस आयुक्त ने 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह आदेश पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप के तहत दिया।

जानकारी के अनुसार ड्रग मामले में एएसआई रमेश जर्नादन काले, विशाल बाबूराव, स्वप्निल चिंतामन, दिगंबर विजय चंदन, पीएसआई मोहिनी डोंगरे, हवलदार आदेश सीताराम, नथाराम भरत काले, दत्तू बनसोडे, अमित सुरेश जाधव को निलंबित कर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि क्राइम ब्रांच पुलिस को जानकारी मिली कि ललित पाटिल ससून अस्पताल से ड्रग तस्करी का रैकेट चला रहा है। इसी के तहत क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार को एक किलो एमडी की तस्करी करते हुए उसके और दो अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इस मामले में ललित पाटिल के साथ-साथ सुभाष जानकी मंडल (29 वर्ष) और रउफ रहीम शेख (19 वर्ष) के खिलाफ बुंडागार्डन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और मंडल और शेख को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन इस मामले में मुख्य आरोपित ललित पाटिल फरार हो गया। इसी वजह से पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने संबंधित पुलिसवालों पार कठूर कार्रवाई की है।