spot_img
Homecrime newsHisar : निजी स्कूल में घुसकर युवक को मारे चाकू, घटना सीसीटीवी...

Hisar : निजी स्कूल में घुसकर युवक को मारे चाकू, घटना सीसीटीवी में कैद

A young man was stabbed after entering the school

घटना को देखकर सहम गए बच्चे, पुलिस कर रही जांच

हिसार : शहर के पटेल नगर स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार को घुसकर दो युवकों ने दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक झगड़े के दौरान अपने बचाव के लिए प्राइवेट स्कूल में घुस गया, उसके पीछे-पीछे हमला करने वाले दो युवक भी आ गए और क्लास में युवक को लात-घूसों से पीटा। साथ ही चाकू से तीन-चार हमले किए।

मंगलवार को हुई घटना के समय स्कूल में मौजूद चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और चाकू निकालकर युवक पर हमला कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। घायल युवक का नाम देवा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। प्राइवेट स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत महिला ने बताया कि स्कूल के अंदर एक युवक दौड़ता हुआ आया। उन्हें लगा कि वह अपनी बेटी को स्कूल से ले जाने के लिए आया है। तभी उसके पीछे दो युवक दौड़ते हुए आए। उन्होंने देवा को यूकेजी क्लास के अंदर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे।

इस दौरान क्लास में मौजूद बच्चे डर गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। क्लास में मौजूद टीचर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महिला ने हमलावरों को बाहर जाने के लिए कहा लेकिन हमलावर नहीं माने और चाकू निकालकर देवा पर हमला कर दिया। चाकू लगने से लहूलुहान होने पर स्कूल में हड़कंप मच गया। प्रिंसिपल सहित अन्य टीचर बच्चों को एकांत में ले गए, वहीं, हमलावर दूसरे गेट से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्कूल की टीचर ने बताया कि उन्हें लगा कि घायल युवक देवा अपनी बेटी को लेने स्कूल में आया है। उसकी बेटी यूकेजी क्लास में पढ़ती है, लेकिन उसके पीछे-पीछे दो युवक दौड़ते हुए आए और उसे मारना शुरू कर दिया। पुलिस ने स्कूल में लगे कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर