सिरोही:(Sirohi) केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा हैकि भारत अब पहले वाला देश नहीं है। अब भारत की तीनों जल, थल और वायु सेना बहुत मजबूत है। आतंकवाद पूरी तरह से खात्मे की ओर बढ़ रहा है। पहले मोटा अनाज केवल गरीबों का भोजन हुआ करता था। आज वह फाइव स्टार होटलों में भी परोसा जाने लगा है। केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री शनिवार सवेरे ब्रह्माकुमारीज संस्थान में सुरक्षाकर्मियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारे जवान सरहद पर बिना थके दिन-रात देश की रक्षा करते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से सेनाओं को दुश्मनों को जबाब देने की खुली छूट दी हुई है, तब से सेना का मनोबल काफी बढ़ा है। देश की सुरक्षा सुरक्षित हाथों में है।
इस सम्मेलन में तीनों सेनाओं से जुड़े कार्मिक शामिल हो रहे है। इसके अलावा असम राइफल्स, नौसेना, सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ के कार्मिक भी हिस्सा भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, कर्नल सती, सेवा सुरक्षा प्रभाग की अध्यक्ष बीके शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किए।