spot_img

Kanpur: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 15 सितम्बर से ऑनलाइन करें आवेदन

कानपुर:(Kanpur) सरकार ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सम्पदा योजना का लाभ लेने के इच्छुक लोगों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यह जानकारी बुधवार को सहायक निदेशक मत्स्य एनके. अग्रवाल ने देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार मछली कारोबार को बढ़ावा देने के साथ मछुआरा समाज को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार ने लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए फिर से विभागीय पोर्टल को खोलने का निर्देश दिए हैं।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में सन्दर्भित योजनान्तर्गत प्राप्त योजनाओं में निजी भूमि तालाब निर्माण अनुसूचित जाति वर्ग, रियरिंग यूनिट अनुसूचित जाति वर्ग, बैकयार्ड आरएएस महिला वर्ग एवं मोटर साइकिल विद आइस बाक्स महिला वर्ग में कम आवेदन प्राप्त होने की वजह से उक्त परियोजनाओं में आवेदन करने के लिए पुनः विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in को 15 सितम्बर से खोला जाएगा।

राज्य सरकार की नीतियों को मजबूती प्रदान करने के लिए उप्र के मत्स्य निदेशक ने यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने मछुआरा समाज एवं अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं एवं अन्य लोगों से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपील की है। यदि आवेदक को कोई अन्य जानकारी की जरूरत है तो वह कानपुर विकास भवन में स्थित मत्स्य विभाग कार्यालय से कार्य दिवस में आकर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles