Ajmer : नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण डिब्रुगढ-अजमेर रेलसेवाएं रद्द रहेगी

0
211

अजमेर : पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखण्ड के मध्य बगहा-वाल्मीकिनगर रोड स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इस मार्ग पर रेल यातायात आंशिक प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाओं में से गाडी संख्या 05537, डिब्रुगढ-अजमेर रेलसेवा 13 सितम्बर 23 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 05538, अजमेर- डिब्रुगढ रेलसेवा 14 सितम्बर 23 को रद्द रहेगी।