Jaipur : बालिका वधू फ़ेम स्मिता बंसल ने दी जोयज़ ऑफ मदरहूड़ रील कॉन्टेस्ट को सम्मानित किया

0
142

जयपुर : आईवीएफ़ सेंटर नीलकंठ आईवीएफ ने द जॉयज़ ऑफ मदरहुड रील कॉन्टेस्ट का समापन हुआ। रील कॉन्टेस्ट 1 जुलाई 2023 को स्मिता बंसल द्वारा शुरू किया गया था और रील्स सबमिट करने की लास्ट डेट 31 जुलाई थी।

अभिनेत्री स्मिता बंसल ने रील प्रतियोगिता विजेता अंकिता शर्मा के घर पहुंच कर विजेता को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की ओर से 90 से ज़्यादा रील बनाई गयी, जिसमें प्रतिभागियों ने रचनात्मक रीलों के माध्यम से मातृत्व के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। नीलकंठ आईवीएफ द्वारा इस रील कॉन्टेस्ट के कुछ प्रतिभागियों के एक्स्ट्रा प्रयास के लिए उन प्रतिभागियों को एप्रिशियेशन अवार्ड भी दिया। विजेता अंकिता शर्मा को पुरस्कार दिया गया। इस पल को और भी यादगार बनाने के लिए स्मिता बंसल खुद अंकिता शर्मा को सम्मानित करने उनके घर पहुंचीं। इस प्रतियोगिता में आकांक्षा नामा और बनी साधनानी ने क्रमश दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। नीलकंठ आईवीएफ की निदेशक, सीनियर कंसल्टेंट रिप्रोडक्टिव मेडिसिन एंड फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट, डॉ. सिमी सूद ने मदर्स के उत्साहपूर्ण पार्टिसिपेशन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और प्रतियोगिता में योगदान देने वाले प्रत्येक प्रतिभागी की सराहना की।