spot_img
Homecrime newsJind : ऑस्ट्रेलिया व अफ्रीका क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते दो गिरफ्तार

Jind : ऑस्ट्रेलिया व अफ्रीका क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते दो गिरफ्तार

जींद: (Jind) पटियाला चौक स्थित पटेल नगर में डिटेक्टिव स्टाफ ने पटेल नगर में छापेमारी कर अस्टे्रलिया तथा अफ्रीका के बीच चल रहे किक्रेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से सात मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाईफाई व अन्य सामान को बरामद किया है। शहर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि पटेल नगर निवासी रामदिया के मकान पर सैनी बस्ती निवासी राकेश तथा शिव चौक निवासी राहुल अस्ट्रेलिया तथा अफ्रीका के बीच चल रहे वन-डे मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने रामदिया के चौबारे में छापेमारी की तो वहा पर दोनों मैच पर सट्टा लगवाते मिले। पुलिस ने मौके से लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, एक्सटेंशन, एक मोबाइल में थर्ड आई नाम के एप पर लाइव मैच चल रहा था। सट्टा लगाने वालो की सूची भी बनाई गई थी। फोन पर सट्टे लगाने वालों की कॉल भी आ रही थी। पुलिस ने दोनों लोगो को काबू कर सामान का कब्जे में ले लिया। शहर थाना के जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफकर्मी की शिकायत पर राकेश तथा राहुल के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर