spot_img
HomelatestHaridwar : गुरुकुल के 14 छात्रों का विभिन्न कम्पनियों में चयन

Haridwar : गुरुकुल के 14 छात्रों का विभिन्न कम्पनियों में चयन

हरिद्वार: (Haridwar) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इंचार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने बताया कि प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात कम्पनी ने गुरुकुल के 14 छात्रों का चयन किया।

इसमें नेक्टर लाइफ साइंसेज (डेराबस्सी) कंपनी ने एमएससी के नदीम, एकम्स ड्रग्स फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लि. कम्पनी ने बीफार्मा के व्योम शर्मा, दृष्टि आईएएस कंपनी से माधवी (एचआर मैनेजर) ने एमए के सिद्धान्त चौधरी, एमबीए के विदित, विकास कुमार, अविरल चौहान एवं नितिन सैनी तथा कन्सट्रक्ट लर्निंग सोल्यूशन्स प्रा.लि. कंपनी से दीपांशु गुप्ता (संस्थापक) एवं दीप्ति यादव (असिस्टेन्ट एचआर मैनेजर) ने एमसीए के आकाश विश्वकर्मा और द लीडिंग सोल्यूशन्स प्रा.लि. कंपनी से दीक्षा मिश्रा (एचआर मैनेजर)ने (लाइव प्रोजेक्ट) के लिए एमबीए के हर्षित नरूला एवं छात्रा आरती चौधरी, मोतीलाल ओसवाल फाइनेन्शियल सर्विसेस लिमिटेड कम्पनी से उपेन्द्र सिंह (एचआर मैनेजर) ने एमबीए के दिव्यांश कुमार एवं अली अहमद, आरती चौधरी एवं श्वेता रावत को चयनित घोषित किया।

समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु, कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो. देवेन्द्र कुमार गुप्ता, इन्चार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर