spot_img
HomeGuwahatiGuwahati: भारी मात्रा में ड्रग्स समेत चार गिरफ्तार

Guwahati: भारी मात्रा में ड्रग्स समेत चार गिरफ्तार

गुवाहाटी:(Guwahati) गुवाहाटी के वशिष्ठ थाना क्षेत्र की जोराबाट पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में शामिल चार तस्करों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

जोराबाट पुलिस चौकी प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान चारों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान प्रेम गोगोई, भास्कर ज्योति बोड़ो, माजूनू उंबांग और जोन पाटिर के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 21 साबुनदानी में छिपाकर रखी गई 251.2 ग्राम हेरोइन, छह मोबाइल फोन, एक कार (एएस-01एफके-1067) के अलावा नगद 1 लाख 16 हजार 30 रुपए जब्त किये गये।

पुलिस ने जोराबाट इलाके में स्थित जगन्नाथ मंदिर के समीप प्रेम गोगोई के घर में अभियान चलाकर ड्रग्स को बरामद किया। गिरफ्तार प्रेम गोगोई के घर से पुलिस ने 2 वर्ष पूर्व भी भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया था। हालांकि, उस समय प्रेम गोगोई अभियान के दौरान भागने में सफल हो गया था। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार चारों शातिर ड्रग्स तस्करों से सघन पूछताछ पूछताछ कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर