भोपाल:(Bhopal) ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज (Saturday) दोपहर 12 बजे मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक लेंकर विद्युत वितरण कम्पनियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।
उन्होंने बताया कि बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू फीडरों पर विद्युत प्रदाय की स्थिति, विद्युत अधो-संरचना के संधारण एवं इसके लिये लगने वाली सामग्री की उपलब्धता की स्थिति, रबी सीजन में भार वृद्धि के दृष्टिगत अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर/क्षमता वृद्धि की कार्य-योजना और एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू कनेक्शन पर बकाया राशि स्थगित किये जाने की समीक्षा की जायेगी।