Agarmalwa : 30 उज्ज्वला सखी गांवों में उपलब्ध करायेंगी सिलेंडर

0
138

आगरमालवा : आगरमालवा जिले की समूह की महिलाएं अब उज्ज्वला सखी बनकर ग्राम में सिलेंडर उपलब्ध कराने का कार्य करेंगी। आजीविका मिशन एवं भारत पेट्रोलियम के मध्य हुए करार के तहत समूह महिलाओं को ग्राम स्तर पर सब एजेंसी के लिए चयनित किया गया है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरसिमरनप्रीत कौर की उपस्थिति में जिला पंचायत महिलाओं को अनुबंध पत्र सौंपकर एजेंसी के लिए अधिकृत किया गया। इस अनुबंध के तहत आगरमालवा जिले के बड़ौद एवं सुसनेर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 30 महिलाओं का चयन किया गया है। इस नवाचार से जहां ग्राम स्तर पर सिलेंडर की उपलब्धता होगी, वही महिलाओं को कमीशन के रूप में आय अर्जित होगी। शासन के इस प्रयास से उज्जवला कनेक्शन रखने वाली महिलाओं को सिलेंडर की स्थानीय उपलब्धता हासिल होगी, वहीं निष्क्रिय पड़े उज्जवला गैस कनेक्शन सक्रिय हो जाएंगे। नए कनेक्शन लेने वालों को ग्राम स्तर पर सुविधा मिल सकेगी। आजीविका मिशन ने इन समूह महिलाओं को उज्जवला सखी का नाम दिया है। कार्यक्रम के बेहतर संचालन के आधार पर इसका विस्तार किया जाएगा। समूह महिलाओं को सिलेंडर विक्रय करने पर कमीशन मिलेगा, साथ ही नए कनेक्शन करवाने पर अतिरिक्त कमीशन प्राप्त होगा। भविष्य में भारत पेट्रोलियम द्वारा इन महिलाओं को डीजल केन, आयल केन बेचने की भी पात्रता दी जाएगी। इसके साथ ही भारत पेट्रोलियम की डिपार्टमेंटल स्टोर खोलने की वैल्यू चौन का भी यह महिलाएं हिस्सा होंगी। सभी महिलाएं इस नए कार्य को लेकर उत्साहित है। आज के कार्यक्रम में महिलाओं को गैस के उपयोग एवं सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारत गैस की राज्य टीम के निर्मल चक्रवर्ती, मोहित सारंगल, अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधन संजय सक्सेना ने किया।