Hooghly : आठ महीने के बच्चे को शराब पिलाने के आरोप में पिता और सौतेली मां गिरफ्तार

0
222

हुगली : शराबी पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। आठ महीने का एक बच्चा अपनी मां को न पाकर रोता रहा। बच्चे के रोने को रोकने के लिए उसके मुंह पर देशी शराब (चुल्लू) डालने के आरोप में पुलिस ने बच्चे के पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना हुगली जिले के पांडुआ के ऐचगढ़ गांव की है।

उल्लेखनीय है कि बुलु बाग का विवाह ऐचगढ़ निवासी संन्यासी बाग से हुआ था। पत्नी का आरोप है कि पति ज्यादातर समय नशे में रहता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात शराब पीने को लेकर संन्यासी का बुलू से विवाद हो गया। इसी बात को लेकर उसने बुलू को मारपीट कर घर से निकाल दिया। लेकिन उनका आठ महीने का बेटा घर पर ही रह गया। मां को न पाकर बच्चा रोने लगा। पिता सन्यासी ने बच्चे को चुप कराने के लिए चाय के प्याले में शराब डाली और उसे पिला दी। इस काम में बुलु के ससुर बालक बाग ने भी उसकी मदद की। इसी बीच चुल्लू पेट में जाते ही बच्चे की तबीयत खराब होने लगी। उसे पांडुआ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्चे का इलाज वहीं चल रहा है।

बुलू ने गुरुवार को पांडुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी। बुलु की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साधु और बालक बाग को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया।