Vidisha : स्टूडेंट्स के झगड़े का वीडियो वायरल, कोचिंग सेंटर के नीचे मारपीट करती दिखाई दी लड़कियां

0
333

विदिशा : एक पॉश इलाके का एक वीडियो सामने आया है। जहां पर दो लड़कियां एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट करते दिखाई दे रही हैं। हालांकि इस मामले में कोतवाली तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है। ये वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है।

बता दें कि स्वर्णकार कॉलोनी में कई कोचिंग सेंटर संचालित होते हैं। जहां पर कई स्टूडेंट्स आते हैं। इसी कोचिंग सेंटर के बाहर गुरुवार को दो लड़कियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।फिर दोनों में गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई। ऐसे में वहां मौजूद किसी ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो रहा है।

हालांकि बाद में कुछ महिलाओं के दखल के बाद लड़कियां वहां से रवाना हुई। अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं हुई है।