spot_img

Hamirpur : चित्रकूट एक्सप्रेस के अचानक निरस्त होने से परेशान हुए यात्री

हमीरपुर : लखनऊ से जबलपुर तथा जबलपुर से लखनऊ से बरौनी तक जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस को बगैर किसी पूर्व सूचना के अचानक शुक्रवार को बंद कर देने से दैनिक यात्रियों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अभी इसको 12 सितंबर तक बंद किया गया है। चर्चा है कि इसकी अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है।

जबलपुर से लखनऊ तथा लखनऊ से जबलपुर के मध्य प्रतिदिन सुबह शाम चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस की शुक्रवार को बगैर पूर्व सूचना के अचानक निरस्त कर दिया। सुबह लखनऊ कानपुर घाटमपुर उन्नाव आदि जगहों को जाने के लिए यात्री जब तड़के पांच बजे स्टेशन पहुंचे तब इसके निरस्त होने की सूचना मिल सकी। अचानक इसके निरस्त हो जाने के कारण दैनिक यात्रियों को तमाम मुसीबत का सामना करना पड़ा। फिलहाल इसको 12 सितंबर तक निरस्त किया गया है।

चर्चा है कि यह समय भी बढ़ाया जा सकता है। स्टेशन प्रबंधक अमानद्दीन ने बताया कि ट्रेन के निरस्त होने का कारण नहीं बताया गया है। यह 12 सितंबर तक बंद है। 13 से यह पूर्व की भांति चलेगी। सूत्र बताते हैं कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन में कार्य होने के कारण एक रैक बरौनी रेलवे स्टेशन में जाकर फंस गया है। इस वजह से इसको निरस्त किया गया है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles