spot_img

Udhampur : जमीनी विवाद के मामले में तेजधार हथियारों से हमला, दो पुलिस कर्मी घायल

उधमपुर : उधमपुर के फंग्याल क्षेत्र में देर रात को जमीनी विवाद को लेकर हुए हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार फंग्याल क्षेत्र में 40 साल पुराना जमीनी विवाद का मामला उधमपुर कोर्ट में चल रहा था। वहीं कोर्ट द्वारा इसका फैसला सुनाया गया जो जिनकी जमीन थी उनके हक में आया। वहीं दूसरी ओर अजीत कुमार पुत्र ज्ञानचंद तेजधार हथियारों से लैस होकर करीब 50 लोगों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया। इस दौरान उसने हवाई फायर भी किया, जिससे कि एक गोली का छर्रा बच्चों को लगा। उन्होंने पुलिस को भी नहीं बख्शा तथा पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिससे दो पुलिस कर्मी घायल हो गए।

वहीं इसकी जानकारी देते हुए घायल पुलिसकर्मी सुनील शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि फंग्याल में कुछ लोगों लड़ रहे हैं। वहीं जानकारी मिलते ही थी चौकी प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तोे देखा कि 50 के करीब लोग वहां पर एकत्रित हुए हैं और उन्होंने उनके उपर तथा चौकी इंचार्ज कमल शर्मा पर हमला कर दिया। वहीं कुछ ही समय में थाना प्रभारी रघुवीर चौधरी भी कुछ समय में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलवार मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

New Delhi : यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक

नई दिल्ली : (New Delhi) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी...

Explore our articles