spot_img

New Delhi: छह राज्यों के सात विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना जारी

नई दिल्ली:(New Delhi) देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आने की संभावना है। सभी जगह सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने दी। शुरुआती एक घंटे की मतगणना के बाद प्रारंभिक रुझान आने की उम्मीद जताई जा रही है।

झारखंड की डुमरी सीट जगरनाथ महतो (जेएमएम), केरल की पुथुपल्ली ओमान चांडी (कांग्रेस), त्रिपुरा की बोक्सानगर समसुल हक (सीपीआईएम), पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी (एससी) बिष्णु पांडे (भाजपा) और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) चंदन राम दास (भाजपा) के निधन से रिक्त हुई थी। त्रिपुरा की धानपुर सीट भाजपा नेता प्रतिमा भौमिक और उत्तर प्रदेश की घोसी दारा सिंह चौहान के सपा से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles