कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में भारी बारिश के बाद एक बार फिर जल जमाव की स्थिति बन गई है। कोलकाता के बड़ाबाजार, खिदिरपुर, सेंट्रल एवेंयू, दमदम, कांकुरगाछी, जादवपुर और अन्य इलाके घुटने भर पानी में डूबे पड़े हैं।
उधर हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की वजह से जल जमाव के हालात हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 20.2 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसकी वजह से तापमान में भी हल्की गिरावट हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे गिरकर 30.7 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जबकि न्यूनतम तापमान 26.02 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है। आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और सुबह से बारिश शुरू हुई है जो दिन भर जारी रहने वाली है।
उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी लगातार बारिश हो रही है। इसी तरह का मौसम रविवार तक रहने वाला है।