Chandigarh : तैराकों की मदद से पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाला गिरफ्तार, नौ किलो हेरोइन बरामद

0
312

चंडीगढ़ : जालंधर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान से 50 किलो हेरोइन की खेप लाने के लिए तीन तैराकों की मदद लेने वाले मलकियत सिंह उर्फ काली को गिरफ़्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने काली के पास से 50 किलो हेरोइन की खेप में से 9 किलो हेरोइन ज़ब्त की है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने इस खेप में से 22.5 किलो हेरोइन पहले ही बरामद की जा चुकी है। पुलिस अब तक कुल 31.5 किलो हेरोइन बरामद की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने हेरोइन की खेप हासिल करने के लिए तैर कर पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में जाने वाले जोगा सिंह से 8 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। इससे पहले एसएसओसी अमृतसर ने शिन्दर सिंह को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किया था। एसएसओसी ने उसके पास से 10 किलो हेरोइन और 1.5 लाख रुपये बरामद किए थे। इस माड्यूल से जुड़ी एक महिला अमनदीप कौर उर्फ दीप भाई को भी 1 किलो हेरोइन सहित काबू किया गया था, जबकि एक अन्य शिन्दरपाल उर्फ पप्पू को महितपुर से 500 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हेरोइन की इस बड़ी खेप के मामले में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने फ़िरोज़पुर के गांव टेंडियां के रहने वाले मलकीयत काली को गोराया के नज़दीक बोपाराय नहर के पुल से गिरफ्तार किया है। उसके पास से नौ किलो हेरोइन बरामद की।

एसएसपी जालंधर ग्रामीण मुखविन्दर सिंह भुल्लर ने बताया कि काली ने खुलासा किया कि वह हैदर अली के तौर पर जाने जाते पाकिस्तान स्थित नशा तस्कर के संपर्क में था, जिसने हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन करने बदले भारत में हेरोइन की खेप की तस्करी करने में उसकी मदद की थी। पुलिस के अनुसार काली ने यह भी कबूला कि उसने जोगा सिंह और दो अन्य व्यक्तियों को नदी के रास्ते 50 किलो हेरोइन की खेप लाने के लिए पाकिस्तान भेजा था। भुल्लर ने कहा कि जांच जारी है और पुलिस इस माड्यूल में शामिल अन्य तस्करों को गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं।