spot_img

Ranchi : घूसखोरी के आरोपित इंजीनियर के खिलाफ पीई दर्ज करने की अनुमति

रांची: (Ranchi) मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रथम श्रेणी के पदाधिकारी मनोज कुमार विद्यार्थी, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, चाईबासा के विरुद्ध पीई दर्ज करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया है।

मामले के सत्यापनकर्ता पुलिस निरीक्षक द्वारा समर्पित प्रगति प्रतिवेदन के अनुसार मनोज कुमार विधार्थी की गिरफ्तारी के उपरांत उसके घर की तलाशी में 9,05,200 रुपये बरामद हुए थे, जिससे आरोप को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया। आरोपित एवं उसकी पत्नी के नाम से पटना, रांची एवं पैतृक गांव में करोड़ों की अचल संपत्ति होने का प्रमाण मिला। जांच में पता चला कि विद्यार्थी ठेकेदारों से कार्यों के बिल भुगतान करने के एवज में प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत लेता था।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles